बिजयनगर। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक की सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या और शव को जलाने की नृशंस घटना के बाद पूरे देशभर में जगह-जगह आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिये जाने की मांग उठने लगी है। रविवार सांय स्थानीय राजनगर चौराहे पर बजरंग अखाड़ा एवं हिन्दु युवा वाहिनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दिवंगत चिकित्सक की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजली अर्पित कर आरोपियों का पुतला फूंका। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग करते हुए इस जघन्य अपराध के आरोपियों का फांसी की सजा दिलाये जाने की मांग की।
हिन्दु युवा वाहिनी के मसूदा विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट शिवप्रसाद शर्मा ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए ऐसी मांग करते हुए देश के गृहमंत्री अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया जायेगा। श्रद्धांजली सभा के पश्चात बजरंग अखाड़ा के कार्यकर्ता भगवान सिंह सोलंकी ने कहा कि इस प्रकरण में जब सबूत मिल चुके है और आरोपियों ने भी गुनाह कबूल कर लिया है तो फिर कानून किस बात का इंतजार कर रहा है, कोर्ट को तुरन्त कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को फांसी की सजा सुना देनी चाहिए ताकि आगे से देश में कोई भी इस तरह का कृत्य न कर सके। साथ ही देश की हर बेटी अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके। इस दौरान हिन्दु युवा वाहिनी के तहसील अध्यक्ष राजू नाथ योगी, उपाध्यक्ष दिपेश सोनी, नगर अध्यक्ष प्रफुल्ल पारीक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।