मासूम छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या

जयपुर। (वार्ता) राजस्थान के टोंक जिले में मासूम छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छह वर्ष की मासूम छात्रा से दुष्कर्म करने के बाद स्कूल बेल्ट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। छात्रा का शव क्षेत्र में बबूल की झाड़ियों में मिलने के बाद इसका पता चला। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंची। पुलिस ने टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई है। इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है।


Featured Post

दावेदारों ने लगाया जोर

नगर पालिका बोर्ड चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज बिजयनगर व गुलाबपुरा नगर पालिका बोर्ड चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। दावेदार ने अपने ...