महाराष्ट्र विस में शक्ति परीक्षण आज


मुंबई। (वार्ता) शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) एवं कांग्रेस गठबंधन की सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का महाराष्ट्र विधानसभा में शनिवार को शक्ति परीक्षण होगा। सदन का विशेष सत्र शनिवार को बुलाया गया है जिसमें राकांपा के वरिष्ठ विधायक अस्थाई अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) बनाये जायेंगे। प्रोटेम स्पीकर विशेष सत्र की कार्यवाही का संचालन करेंगे।


गुरुवार को नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को तीन दिसंबर तक सदन में अपना बहुमत साबित करना है।एमवीए ने 170 से अधिक विधायकों के साथ होने का दावा किया है। पार्टी नेताओं ने कहा कि हम सदन में आसानी से अपना बहुमत सिद्ध कर देंगे।


उच्चतम न्यायालय के आदेश पर 26 नवंबर को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 287 नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर को नियुक्त किया था। अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) कालीदास एन. कोलम्बकर ने नये विधायकों को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई।


Featured Post

दावेदारों ने लगाया जोर

नगर पालिका बोर्ड चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज बिजयनगर व गुलाबपुरा नगर पालिका बोर्ड चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। दावेदार ने अपने ...