2028 ओलंपिक खेलों में ‘टॉप टेन’ में आने पर फोकस: रिजिजू


करनाल। (वार्ता) केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को कहा कि देश का फोकस 2028 में अमेरिका में होने वाले ओलंपिक खेलों में शीर्ष दस में आने पर है। रिजिजू यहां 65वीं राष्ट्रीय स्कूल बॉक्सिंग अंडर 14 चैंपियनशिप के पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अगस्त को जो 'फिट इंडिया' मुहिम शुरू की है गांवों तक फैलाई जाएगी और सरकार अगले वर्ष से फिटनेस के लिए श्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार देने की योजना बना रही है। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि 'खेलो इंडिया' कार्यक्रम के तहत सरकार अगले वर्ष से चार तरह के खेलों- विश्वविद्यालय खेल, युवा खेल, स्कूली खेल और स्वदेसी खेल के आयोजन की योजना बना रही है। इस अवसर पर द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता अनूप कुमार ने कहा कि बॉक्सिंग आत्मरक्षा का अद्भुत विज्ञान है।


Featured Post

दावेदारों ने लगाया जोर

नगर पालिका बोर्ड चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज बिजयनगर व गुलाबपुरा नगर पालिका बोर्ड चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। दावेदार ने अपने ...