108 महापूजन के साथ मनाया परम तारक पार्श्वनाथ दादा का बर्थडे


राजदरबार सिटी में श्री नाकौड़ा पार्श्वनाथ भैरव मंदिर में हुआ भव्यातिभव्य आयोजन

बिजयनगर। राजदरबार सिटी स्थित श्री नाकौड़ा पार्श्वनाथ भैरव मंदिर प्रांगण में गत दिवस परम तारक विश्व कल्याण कारक करुणा सागर अरिहंत परमात्मा 23वें तीर्थंकर पुरूषादानीय पार्श्वनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव शीत लहर के बीच 108 महापूजन व अभिषेक के साथ श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सम्पूर्ण विश्व में कोरोना महामारी का प्रकोप समाप्त होकर शांति स्थापित होने की मंगल कामना की। श्री नाकौड़ा पार्श्वनाथ भैरव मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित महोत्सव के तहत मध्यप्रदेश सुवासरा से आए विधिकारक संजय छाजेड़ ने विधि विधान के साथ 108 अभिषेक एवं पंचकल्याणक पूजा सम्पन्न करवाई।

पूजा के दौरान बीच-बीच में परमात्मा पार्श्वनाथ की भक्ति से ओतप्रोत भजनों की संगीतकार सोनू सिसोदिया व त्रिलोक परिहार ने सुंदर प्रस्तुती के दौरान उपस्थित श्रद्धालू नाचते-झूमते भक्ति के रंग में डूबे रहे। महापूजन के दौरान विधिकारक छाजेड़ ने कहा कि तीर्थंकरों के जन्मकल्याणक मनाने का विशेष महत्व है। जन्मकल्याणक मनाने से जीव सम्यक्तव को प्राप्त करता एवं समकित निर्मल बनता है। परमात्मा की आरती व मंगल दीपक के बाद शांति कलश के साथ पूजा सम्पन्न हुई। परमात्मा की आरती व शांतिकलश का लाभ रतनलाल अशोक कुमार टिकलिया परिवार ने लिया जबकि मंगल दीपक का लाभ दिलीप कुमार निलेश कुमार मेहता परिवार ने लिया। पूजा के दौरान श्री नाकौड़ा पार्श्वनाथ भैरव मंदिर ट्रस्ट उपाध्यक्ष पवन बोरदिया, मंत्री अशोक टिकल्या, सह कोषाध्यक्ष विमल धम्माणी, सम्पतराज बाबेल, महावीर कोठारी, महावीर नाबेड़ा, अरविन्द लोढ़ा, जितेन्द्र मुणोत, अजय पोखरना, मुकेश कोठारी, शक्तिसिंह कोठारी, लालचंद काठेड़ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Featured Post

दावेदारों ने लगाया जोर

नगर पालिका बोर्ड चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज बिजयनगर व गुलाबपुरा नगर पालिका बोर्ड चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। दावेदार ने अपने ...