पौष बड़ा महोत्सव आयोजित


बिजयनगर। स्थानीय बालाजी रोड स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा गत दिवस पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सभी मंदिरों में भोग लगाकर आमजन में पौष बड़ों का वितरिण किया गया। इस दौरान मसूदा विधायक राकेश पारीक, कांग्रेसी नेता संग्रामसिंह गुर्जर, शिखरानी सरपंच सुरेन्द्रसिंह राठौड़, मसूदा ब्लॉक के निवर्तमान अध्यक्ष इकबाल मंसूरी, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला, उपाध्यक्ष सहदेवसिंह कुशवाह, नौशाद मोहम्मद, संजय शर्मा, जय बहादुर सिंह, लक्ष्मीनारायण टांक, बाबूलाल आगीवाल, राजू भण्डारी, रूस्तम मोहम्मद, अजय पारीक, रौनक पारीक, गजराज बोहरा, सत्यनारायण पारीक, सुरेश छीपा, भागचन्द रावत, ज्ञानचन्द बाफणा, विजय लोढ़ा, दिलीप बाफणा, सांवरलाल जांगिड़, पवन कुमार गेलड़ा, महेन्द्र तातेड़, राजकुमार तातेड़ आदि मौजूद रहे।

Featured Post

दावेदारों ने लगाया जोर

नगर पालिका बोर्ड चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज बिजयनगर व गुलाबपुरा नगर पालिका बोर्ड चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। दावेदार ने अपने ...