गुलाबपुरा। समीपवर्ती आगूंचा क्षेत्र में इंद्रा का खेड़ा स्थित देवनारायण मंदिर परिसर में ग्रामवासियों द्वारा आसींद विधायक जब्बरसिंह सांखला, हुरडा प्रधान कृष्णसिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरूलाल पाराशर, हुरड़ा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष केदार बेरवा, आसींद भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर, हुरडा भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सुखवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नारायण गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य उमराव चोरडिय़ा, टीकम खटीक, विजय जयसवाल, गजमल गुर्जर, कान्हा भील, देवीलाल गुर्जर, सांवर गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि जितेन्द्र नागर, हगामीलाल गुर्जर, सत्यनारायण मेघवंशी, दलीचंद गुर्जर का माल्यार्पण एवं सिरोपाव बंधवा कर स्वागत सत्कार किया गया।
जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरूलाल पाराशर ने सभा को संबोधित करते हुए हुरडा क्षेत्र में विधायक एवं प्रधान महोदय से जनहित में विकास कार्य करवाने का आग्रह किया। प्रधान राठौड़ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों से बिना किसी राजनीतिक द्वेषता, भेदभाव से हटकर विकास कार्य कराए जाएंगे। किसी भी पार्टी से चुनाव जीते हुए सभी प्रतिनिधि मिलकर सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। विधायक सांखला ने डीएमएफटी फंड के विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि क्षेत्र में एक कमेटी बनाकर मामले को कलेक्टर महोदय से अवगत करवाएंगे तथा इस फंड से हुरडा क्षेत्र में विकास करवाने का पूरा प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर सुनील शर्मा, गोपाल गुर्जर, केदार सोमानी, भगवान गुर्जर, बद्री सिंह, कैलाश नागला, दीपक सेन, सोहनलाल खाती सहित कई सदस्य मौजूद रहे। कार्यकम संयोजक भागचंद गुर्जर ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए क्षेत्र में विकास कराने का आग्रह किया।