वैश्य समाज का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित


बिजयनगर। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन व भारतीय वैश्य महासभा के तत्वाधान में नववर्ष स्नेह मिलन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें ब्यावर रोड स्थित नाकोडा लैब पर 109 व्यक्तियों की सीबीसी व शुगर की नि:शुल्क जांच की गई। तत्पश्चात सरकारी एवं पीकेवी हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरित किए गए। कार्यक्रम के तहत गुरु पन्ना गौशाला में गायों को चारा व गुड़ खिलाया गया साथ ही बरल रोड स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गो का भोजन कराया गया। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में होटल एन चंद्रा पैलेस में नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारतीय वैश्य महासभा में नवनियुक्त सदस्यों का मनोनयन पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वैश्य महासंगठन के राष्ट्रीय प्रधान महामंत्री आशीष सांड, जिला अध्यक्ष मुकेश तायल, जिला मंत्री अजय पोखरना, वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष निपुल छाजेड़, नगर अध्यक्ष दिनेश रांका, संदीप नाबेडा, श्रेणिक छाजेड़, ताराचंद लोढा, दीपक पोखरना, अमित बुरड, बसंत भंडारी, अशोक सुराणा, सुशील तातेड़, राजेश रांका, त्रिलोक रांका, आशिष गोखरू, विक्रम डूंगरवाल, ताराचंद लोढ़ा, अशोक मेहता, दीपक रांका, नरेंद्र पोखरना, महावीर बाबेल मौजूद रहे। कार्यकारणी में विक्रम डूंगरवाल, राजेश रांका, सुशील तातेड़ को जिला मंत्री, अशोक सुराणा को जिला सचिव, त्रिलोक रांका, महावीर बाबेल को नगर मंत्री पद पर मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष व मंत्रियों को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन और भारतीय वैश्य महासभा द्वारा माला पहना शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

Featured Post

दावेदारों ने लगाया जोर

नगर पालिका बोर्ड चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज बिजयनगर व गुलाबपुरा नगर पालिका बोर्ड चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। दावेदार ने अपने ...